एक ख्वाब मुरझाये
दूसरा खिलता-सा हो
सिमट-सिमट लहरों से,
सूरज बहने को हो...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBcijxTFinSXjxl9bd5fpxWBn8CL3DRzinY8qj8ETP-nK7ST9PsVs4c6PrEiYjD9GiIbuhBvtgzbjufMnst61P-dONoe77dl_Qrkpg0gR_jFQw2YwXNC9vmxbKqzghQ9hscmJy/s400/yehi+to+manzil+hogi.jpg)
दूर से आवाज़ एक,
मुझको बुला लेगी
शबनम की बूँदें फिर
बिखर, बिखर जायेंगी
हवा में उदासी भी
फूलों में किलकारी,
धुंधले से रस्ते पर
पैर के निशां होंगे
मौत-मौत!... गूँज उठेगा सारी बगिया में
राही के लिए लेकिन,
ये ही मंज़िल होगी...
- 15th Sept, 1972
No comments:
Post a Comment