August 29, 2010
मुझसे वादा है एक कविता का, मिलेगी मुझको..
मुझसे वादा है एक कविता का,
मिलेगी मुझको..
डूबती नब्जों में जब
दर्द को नींद आने लगे,
ज़र्द सा चहरा लिए
चाँद उफ़क तक पहुंचे,
दिन अभी पानी में हो,
और रात किनारे के करीब,
ना अँधेरा, ना उजाला
ना आधी रात हो, न दिन
जिस्म जब ख़त्म हो,
रूह को सांस आये...
...मुझसे वादा है एक कविता का,
मिलेगी मुझको |
-गुलज़ार
August 10, 2010
August 9, 2010
August 8, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)