And fear not lest Existence closing yourAccount,
and mine, should know the like no more;
The Eternal Saki from that Bowl has pour'd
Millions of Bubbles like us, and will pour.
My Translation:
मरने के बाद भी,हम मिटेंगे नहीं।
आने वाली पीढ़ियों में हमारा अंश होगा......
इसलिए नहीं कि हमारी आत्मा उनमे होग़ी
याकि वोह हमारी संतान होंगी... ।
बल्कि इसलिए क्योंकि पानी में बुलबुले उठते रहे हैं॥
और उठते रहेंगे॥...
और सब बुलबुले एक से होते हैं...